सपा को मिला विपक्ष का साथ
सपा नेताओं के साथ उनके गठबंधन के साथी बीएसपी के नेता भी आए गए. बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने भी रामगोपाल का साथ देते हुए कहा कि सरकार जरूर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है. वहीं कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने भी सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने राफेल समेत सीबीआई के मुद्दे पर सदन के भीतर चर्चा की मांग की.संसद के दोनों सदनों में सीबीआई के मुद्दे पर हंगामे की वजह से कामकाज ठप रहा. लोकसभा में सरकार ने पर्सनल लॉ संशोधन बिल को भारी हंगामे की बीच पारित करा लिया. लेकिन राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित कर आखिरकार दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी. राज्यसभा के सदस्यों का एक दल सभापति के चैंबर में भी गया लेकिन वहां भी सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चला पाने पर सगमति नहीं बन पाई. मंगलवार को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. केंद्र सरकार के लिए यह सत्र काफी अहम है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी पूर्ण सत्र है. इसके बाद अंतरिम बजट पारित करने के लिए एक छोटा सत्र और बुलाया जाएगा. इस सत्र में सरकार तीन तलाक समेत कई अहम विधेयकों को संसद के दोनों सदनों से पारित करा पाने में असफल रही है
'गठबंधन से डरी बीजेपी'
संसद परिसर में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि अभी SP-BSP का गठबंधन हुआ भी नहीं है उससे पहले ही सरकार ने सीबीआई का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगी अगर सड़क पर आएंगे तो बीजेपी वालों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा, यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी को भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी सीट छोड़कर यूपी से बाहर की कोई और सीट तलाशनी होगी.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.