

रोहित शेट्टी ने सिंघम और सिम्बा के रूप में दो पुलिस ऑफिसर फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं जिन्होंने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए हैं। अब वे एटीएस ऑफिसर पर आधारित फिल्म 'सूर्यवंशी' बनाने जा रहे हैं जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं। अक्षय के साथ रोहित पहली बार फिल्म कर रहे हैं। अब तक उन्होंने अजय देवगन के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं। अजय के प्रतिद्वंद्वी शाहरुख खान के साथ भी वे फिल्म कर चुके हैं और हाल ही में रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा' के रूप में रणवीर ने अपने करियर की सबसे सफल फिल्म बनाई है। आमतौर पर रोहित के बारे में कहा जाता है कि उनकी फिल्मों में फीमेल कैरेक्टर स्ट्रांग नहीं होते हैं, इस पर रोहित सहमत नहीं है। वे कहते हैं कि सिम्बा में कई मजबूत महिला किरदार थे। चेन्नई एक्सप्रेस भी एक तरह से दीपिका पादुकोण की फिल्म थी। एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उनके दिमाग में फीमेल कॉप पर आधारित एक कहानी है और वे इस पर फिल्म जरूर बनाएंगे। इसमें हीरोइन को सिम्बा या सिंघम की तरह पेश किया जाएगा। रोहित के अनुसार कुछ ही दिनों में उनकी यह फिल्म शुरू हो जाएगी। हीरोइन का किरदार कौन अदा करेगा? इस पर रोहित का कहना है कि यह स्क्रिप्ट पूरी होने पर ही तय होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.