Wednesday, 16 May 2018

बहुजन संघर्ष दल के प्रतिनिधि-मंडल ने मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन सौंपा


बहुजन संघर्ष दल के प्रतिनिधि-मंडल ने मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ बहुजन संघर्ष दल का एक प्रतिनिधि-मंडल मिला। प्रतिनिधि-मंडल ने ग्वालियर-चंबल संभाग में विगत 2 अप्रैल को हुई घटना की निष्पक्ष जाँच कराने और उसमें हुई जन-धनहानि के लिए प्रभावितों को राहत राशि देने संबंधी ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिनिधि-मंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि घटना की निष्पक्ष जाँच करवाई जायेगी। निर्दोषों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन संघर्ष दल श्री फूल सिंह बरैया, पूर्व विधायक श्री चतुरीलाल बराधिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ मोरे, युवा प्रदेश अध्यक्ष बहुजन संघर्ष दल श्री जसबीर सिंह आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.