सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की पूर्व
PM खालिदा जिया को सजा सुनाने के बाद
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया
को सजा सुनाए जाने के बाद ढाका समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए।
जमकर आगजनी और पथराव किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि खालिदा के खिलाफ
अदालती कार्रवाई सत्ताधारी पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग की नेता और प्रधानमंत्री
शेख हसीना के इशारों पर हो रही है।
हालांकि कोर्ट के फैसले से पहले ही राजधानी
ढाका में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। प्रशासन को आशंका
थी कि खालिदा जिया के समर्थक फैसले के बाद हिंसक प्रदर्शन करेंगे, जो
सही साबित हुई।
भ्रष्टाचार के इस मामले में मिली खालिदा को सजा
बांग्लादेश की पीएम (2001-2006) रहते
हुए खालिदा जिया पर अनाथ बच्चों के नाम से विदेशों द्वारा भेजी गई लाखों डॉलर की
रकम चट कर जाने का आरोप है। इस विदेशी रकम के सही इस्तेमाल के लिए देश में एक
ट्रस्ट बनाया गया। लेकिन विदेशों से आया पैसा ट्रस्ट के खाते के बजाए दूसरे खाते
में रखा गया। दो बार प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा पर आरोप लगा कि उन्होंने 2,52,00
डॉलर
की रकम का इस्तेमाल अनाथ बच्चों के लिए नहीं किया, बल्कि इस पैसे
से जमीनें खरीदी गईं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.