राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, 'गले
लगाओ और भारत को लूट लो'
पीएनबी बैंक से घोटाला मामले में कांग्रेस
अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल
गांधी ने गुरुवार को कहा कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी द्वारा देश के दूसरे सबसे
बड़े सरकारी बैंक से 11,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी 'भारत
को लूटने' का तरीका है, जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
से नजदीकी बढ़ाई, उन्हें गले लगाया और फिर शराब कारोबारी विजय
माल्या की तरह देश से फरार हो गया.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "भारत
को लूटने की नीरव मोदी द्वारा दी गई गाइड:
प्रधानमंत्री को गले लगाओ. उनके साथ दावोस में दिखो. इस प्रभाव का इस्तेमाल
कर 12 हजार करोड़ लूटो और जब सरकार दूसरी तरफ मुंह कर ले तो माल्या की तरह
देश से भाग जाओ." बता दें कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट कांग्रेस सासंद गौरव
गोगोई के उस ट्वीट के बाद किया, जिसमें दावोस में विश्व आर्थिक फोरम
में प्रधानमंत्री मोदी की भारत के तमाम मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की
तस्वीर दिखाई गई है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.