Sunday, 28 January 2018

ट्रंप के एक वर्ष कार्यकाल में उन पर 14 महिलाएं लगा चुकी हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

ट्रंप के एक वर्ष कार्यकाल में उन पर 14 महिलाएं लगा चुकी हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

संयुक्‍त राष्‍ट्र में अमेरिकी राजदूत और भारतीय मूल की निक्‍की हेली को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि हेली ने ट्रंप से अफयर्स की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्‍हें बेहद घटिया और अपमानजनक बातें करार दिया है। इस बीच अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस लौट आई हैं। वह अपने पति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से खफा होकर व्हाइट हाउस छोड़कर चली गई थीं। पिछले दिनों अमेरिका की एक पोर्न अभिनेत्री ने ट्रंप से अपने संबंधों का खुलासा किया था, जिसको लेकर ट्रंप से वह नाराज हो गई थीं।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेलानिया फ्लोरिडा के पाम बीच शहर में महज 28 घंटे बिताने के बाद राष्ट्रपति से मिलनेव्हाइट हाउस लौट आईं। वहां वह मार-ए-लैगो रिसॉर्ट में रुकी थीं। चर्चा थी कि मेलानिया और ट्रंप के आपसी संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। इसकी वजह पिछले दिनों द वॉल स्ट्रीट जनरलमें छपे पोर्न अभिनेत्री स्टेफनी क्लिफर्ड के एक साक्षात्कार को बताया गया। क्लिफर्ड ने ट्रंप के साथ संबंध होने दावा किया था। हालांकि ट्रंप को लेकर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब उनपर किसी महिला ने इस तरह के आरोप लगाए हों। राष्‍ट्रपति के तौर पर ट्रंप के एक वर्ष के कार्यकाल में उन पर एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने यौन आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली महिलाओं में मॉडल से लेकर अभिनेत्रियां तक शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.