'टाइगर जिंदा है' ताबड़तोड़ कमाई
कर रही
'टाइगर जिंदा है' सुपरस्टार सलमान
खान की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. 12 दिन पहले रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है और इसकी रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले
रही है. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में उम्मीद से ज्यादा कमाई करने के बाद
यह फिल्म वीकडे पर भी शानदार कमाई कर रही है और घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 300
करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,
बुधवार
(2 दिसंबर) को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने करीब 7
करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ सलमान-कैटरीना की फिल्म ने शुरुआती 12
दिनों में 279.54 करोड़ रु. का बिजनेस कर लिया है.
'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'
का
रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 'टाइगर जिंदा है'
मालूम हो कि, रिलीज के पहले
हफ्ते फिल्म के खाते में 206 करोड़ आए. वही, फिल्म ने दूसरे
शुक्रवार 11.50 करोड़, शनिवार को 15
करोड़, रविवार को 22 करोड़, सोमवार को 18
करोड़ और बुधवार को 7 करोड़ रु. कमा लिए है. दूसरे हफ्ते (5
दिन) की कमाई 73.50 रु. करोड़ रही है.
Tiger Zinda Hai बनी 2017 की दूसरी सबसे
ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 423Cr बटोरकर भी नहीं तोड़ पाई इसका रिकॉर्ड
जिस रफ्तार से 'टाइगर जिंदा है'
बॉक्स
ऑफिस पर दौड़ रही है, उसके मुताबिक जल्द ही यह सलमान खान की दो
फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान'
का
रिकॉर्ड तोड़ देगी. मालूम हो कि 'सुल्तान' ने 300.45
करोड़ और 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 करोड़ रु. का
कलेक्शन किया था.
Tiger Zinda Hai से टक्कर लेने चली थी हॉलीवुड की ये
फिल्म, कमाए इतने करोड़
21 दिसंबर को रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है'
ने
शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100
करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200
करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ रु. से
ज्यादा की कमाई कर डाली है.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.