Wednesday, 10 January 2018

फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार मुंबई पब हादसे के फरार आरोपी सांघवी ब्रदर्स

फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार मुंबई पब हादसे के फरार आरोपी सांघवी ब्रदर्स

मंबई के पब अग्निकांड के मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं. कमला मिल्स में 29 दिसंबर को हुए अग्निकांड केस में '1 एबव' पब के मालिकों कृपेश सांघवी और जिगर सांघवी को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना के बाद से फरार चल रहे सांघवी बंधुओं को अंधेरी इलाके में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने '1 एवब' पब के मालिक सांघवी बंधु और अभिजीत मंकार को कथित रूप से शरण देने को लेकर एक होटल मालिक विशाल करिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. इन तीनों पर गैर इरादतन हत्या और दूसरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनके ठिकानों के बारे में सुराग देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अभिजीत मंकार अब भी फरार है. अभिजीत के अलावा मोजो रेस्त्रां के मालिक युग तुली भी फरार हैं.
फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी

सांघवी बंधुओं की गिरफ्तारी फिल्मी अंदाज की तरह की गई है. गिरफ्तारी के लिए बनी टीम ने पहले विशाल करिया नाम के एक होटल मालिक को अपने शिकंजे में लिया. जुहू में विशाल के घर से फरार सांघवी की कार बरामद की गई. बुधवार को विशाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 17 जनवरी तक पुलिस को उसकी कस्टडी मिल गई.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.