Monday, 29 January 2018

मुझे फंसाया पुलिस, नेता और दाऊद ने - छोटा राजन

मुझे फंसाया पुलिस, नेता और दाऊद ने - छोटा राजन


प्रत्यर्पित कर लाए गए गैंगेस्टर छोटा राजन ने अदालत से कहा कि भगोड़ा अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पुलिस और नेताओं ने सांठगांठ कर उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले की सुनवाई कर रही विशेष मकोका अदालत ने सोमवार को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत राजन का बयान दर्ज किया। इस धारा के तहत आरोपी व्यक्तिगत रूप से परिस्थितियों को सामने रख सकता है। वरिष्ठ अपराध संवाददाता की 2011 में हुई हत्या मामले में आरोपी राजन को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है।

वीडियो लिंक से पेश हुए राजन ने अदालत से कहा कि जिन दिनों वह दाऊद इब्राहिम गैंग में शामिल थे तब उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। बाद में पुलिस, नेता और दाऊद ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने में सांठगांठ की। उन्होंने डे की हत्या करने से इन्कार किया। राजन ने मराठी में कहा, 'यह झूठ कहा जा रहा है कि मैंने डे की हत्या की थी।'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.