AAP के राज्यसभा सदस्य होंगे माकन
आम
आदमी पार्टी (AAP) से
सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता जैसे बाहरी लोगों को राज्यसभा का टिकट दिए जान पर
आरोपों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस लीडर अजय माकन ने AAP से राज्यसभा के लिए नाम फाइनल होने के
बाद एक ट्वीट िकया। माकन ने सुशील गुप्ता का कांग्रेस से इस्तीफा की तस्वीर पोस्ट
की और लिखा, "28
नवंबर को सुशील गुप्ता मेरे पास अपना इस्तीफा देने आए। मैंने उनसे पूछा कि क्यों?
उन्होंने जवाब
दिया- सर मुझे राज्यसभा का वादा किया गया है।' बता दें कि सुशील गुप्ता सोशल
एक्टिविस्ट हैं और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हारे थे। उधर,
बीजेपी सांसद
प्रवेश वर्मा ने भी एक न्यूज चैनल से बातचीत में केजरीवाल पर राज्यसभा के टिकट 100 करोड़ में बेचने का आरोप लगाया।
किस
अंदाज में माकन ने लगाए आरोप?
- माकन
ने ट्वीट में कहा, "सुशील गुप्ता ने मुझे राज्यसभा का वादा किए
जाने की बात कही। मैंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये संभव नहीं तो उन्होंने भी
मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि सर आप नहीं जानते।"
- माकन
ने अचरज भरे अंदाज में लिखा- 40 दिन के भीतर! मैं जितना कम बोलूं उतना ही
अच्छा है।
बीजेपी
सांसद प्रवेश वर्मा का आरोप- केजरी ने 100 करोड़ लिए
- बीजेपी
सांसद और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने एक न्यूज
चैनल से बातचीत में आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बाहरी लोगों को राज्यसभा भेजने के
लिए 100 करोड़
रुपए लिए।
- न्यूज
चैनल पर वर्मा ने दावा किया, "मैं केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि वे अपना
नारको टेस्ट करवाएं। अगर वे ये कुबूल ना कर लें कि राज्यसभा के दो टिकट उन्होंने 100 करोड़ में बेचे हैं तो मैं अपनी
फैमिली के साथ भारत छोड़ दूंगा। AAP के विधायक, वर्कर्स और वो लोग जिन्होंने पार्टी को
वोट दिया, सुशील
गुप्ता और एनडी गुप्ता के बारे में नहीं जानते।'
योगेंद्र
यादव भी बोले- हैरान हूं, क्या कहूं?
- स्वराज्य
आंदोलन और जय किसान आंदोलन के फाउंडर मेंबर योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया,
"पिछले
तीन साल में मैंने ना जाने कितने लोगों को कहा कि अरविंद केजरीवाल में जो भी दोष
हों, कोई
उसे खरीद नहीं सकता। इसलिए कपिल मिश्रा के आरोप को मैंने खारिज किया। आज समझ नहीं
पा रहा हूं क्या कहूं? हैरान
हूं, स्तब्ध
हूं, शर्मसार
भी।"
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.