Wednesday, 13 December 2017

प्रताप भानु शर्मा को सेक्रेटरी के पद से हटाया

प्रताप भानु शर्मा को सेक्रेटरी के पद से हटाया



 सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टिट्यूट मैं एक बार फिर से घमासान शुरू हो गया है। बुधवार को महाराजा जीवाजीराव एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली आवास पर सोसाइटी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रताप भानु शर्मा को सेक्रेटरी के पद से हटाने का निर्णय लिया गया। सोसायटी के नौ पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में यह निर्णय किया गया है। बैठक में वर्तमान जॉइंट सेक्रेटरी डॉ लक्ष्मीकांत अग्रवाल को इंस्टीट्यूट का नया सेक्रेटरी बनाया गया है। वर्तमान सेक्रेटरी प्रताप भानु शर्मा को हटा दिया गया है। इस आशय की सूचना रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी को भेजी गई है। हटाए गए सेक्रेटरी प्रताप भानु शर्मा का कहना है कि बिना उन्हें बुलाए बैठक नहीं हो सकती है। इसलिए इस बैठक का कोई मतलब नहीं है। गुरुवार को विदिशा स्थित अपने आवास पर प्रताप भानु शर्मा ने जीवाजीराव एजुकेशन सोसाइटी की नई बॉडी की बैठक बुलाई है। जिसके कारण एक बार फिर सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टिट्यूट में अधिकारों को लेकर घमासान शुरू हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.