Wednesday, 13 December 2017

किन्नरों की टोली ने घर घर जाकर दिया स्वच्छता का संदेश

 किन्नरों की टोली ने घर घर जाकर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों में पूर्व पार्षद हीरा बाई के नेतृत्व में किन्नर भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं। आज किन्नरों की टोली ने विजयनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया और उनसे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। विजय नगर के कंचन विहार के अलावा किन्नरों के दल ने अनेक व्यावसायिक क्षेत्रों में जाकर व्यापारियों से डस्टबिन का उपयोग करने और पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की। किन्नरों के दल ने नागरिकों और व्यापरिकों के बीच स्वच्छता के पर्चों का वितरण किया और घरों एवं प्रतिष्ठानों में इसके स्टीकर भी चिपकाए। इस अवसर पर किन्नर समूह से रेखा, कैट, चाँदनी, रईसा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.