चुनाव में हार की समीक्षा के लिए आज हिमाचल
जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
हाल ही में हुए चुनाव में हिमाचल प्रदेश में
भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला. भाजपा ने प्रदेश की कुल 68 सीटों
में से 44 पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को महज 21
सीटें मिलीं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव
में पार्टी को मिली हार की समीक्षा करने के लिए आज हिमाचल प्रदेश जाएंगे. हाल ही
में हुए चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला.
भाजपा ने प्रदेश की कुल 68 सीटों में से 44 पर जीत हासिल
की, जबकि कांग्रेस को महज 21 सीटें मिलीं. इससे पहले की विधानसभा
में कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई
थी.
इस बार दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी
हुए हैं, जबकि एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की झोली में गई
है. राहुल गांधी शिमला स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के
विधायकों, विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों और पार्टी के जिला अध्यक्षों से
मुलाकात कर चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.