राजनीति की दशा दिशा 2017 के ये पांच
सियासी फैसले तय कर सकते हैं
वैसे तो साल 2017 भारतीय राजनीति
के लिए काफी उठा पटक भरा रहा है. इस पूरे साल कश्मीर से कन्याकुमारी तक और बंगाल
से गुजरात तक की राजनीतिक गतिविधियां सुर्ख़ियों में रही. साल 2017
भारतीय जनता पार्टी के लिहाज से काफी यादगार रहा. जहां बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में
15 साल बाद सत्ता में वापसी की तो वहीं प्रतिष्ठा से जुड़े गुजरात में
सत्ता बचाने में सफल रही. साथ ही कांग्रेस पार्टी के लिए यह साल मिला जुला रहा.
इस साल दक्षिण की राजनीति में जयललिता के
मृत्यु के बाद पैदा हुए शून्य को भरने के लिए भी तमाम तरह की कवायद देखी गयी,
तो
वहीं नार्थ ईस्ट में मणिपुर में भी भाजपा की धमक देखने को मिली. हालांकि इस साल
कुछ ऐसी बड़ी राजनैतिक गतिविधियां भी हुई जो आने वाले वर्षों में भारतीय राजनीति की
दशा दिशा तय कर सकती है.

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.