Wednesday, 13 December 2017

जेपी अस्पताल में इलाज के साथ पीजी डिप्लोमा भी

जेपी अस्पताल में इलाज के साथ पीजी डिप्लोमा भी




 राजधानी के जय प्रकाश जिला अस्पताल को तीन विषयों में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए मान्यता प्रदान की गई है। यह मान्यता कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन मुंबई यानी सीपीएस द्वारा प्रदान की गई है। इसके तहत जेपी अस्पताल  तीन विषयों में पीजी डिप्लोमा कोर्स चला सकेगा।
जानकारी अनुसार जिला अस्पताल महज मरीजों के इलाज के लिए ही नहीं पहचाना जाएगा बल्कि अब वह एमडी डिप्लोमा की शिक्षा प्रदान करने के लिए भी जाना जा सकेगा। दरअसल जेपी अस्पताल को पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन मुंबई (सीपीएस) ने मान्यता प्रदान कर दी है। इसके तहत जेपी अस्पताल तीन विषयों में पीजी डिप्लोमा कोर्स करा सकेगा। डिप्लोमा पूरा करने वाले चिकित्सकों को अस्पताल से ही सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। यह सर्टिफिकेट सभी जगह मान्य होगा। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आईके चुघ के मुताबिक जेपी अस्पताल के पास इन डिप्लोमा कोर्स को चलाने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अगले वर्ष 2018 से ये कोर्स शुरू किए जा सकेंगे। डॉ. चुघ ने बताया है कि गायनिक, पीडियाट्रिक और एनिस्थिसिया विषयों में डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। इस प्रकार अब जेपी अस्पताल महज इलाज के लिए नहीं बलकि बेहतर शिक्षा के लिए भी अपनी पहचान बना सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.