कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनावों के प्रत्याशी
चयन की समिति व पर्यवेक्षक बनाए
भोपाल। प्रदेश के छह जिलों में 20
नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों का चयन करने के लिए तीन
सदस्यों की राज्य स्तरीय समिति और हरेक नगरीय निकाय में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
कर दी है। ये लोग 30 जनवरी को अपनी रिपोर्ट देंगे जिसके आधार पर
प्रत्याशियों को फाइनल किया जाएगा।
धार, बड़वानी, खंडवा, गुना,
शिवपुरी,
अनूपपुर
जिलों में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों और रीवा में नगर परिषद सेमरिया में
अध्यक्ष पद के उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व सांसद ताराचंद पटेल, कलावती
भूरिया और सैयद साजिद अली एडवोकेट की राज्य स्तरीय समिति बनाई है।
इनके अलावा सभी 20 नगरीय निकायों
के लिए विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों
और पूर्व महापौर सहित लोकसभा या विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं को
पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है।
सूत्र बताते हैं कि नगरीय निकाय चुनावों के लिए
प्रत्याशी तलाशने की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद धार जिले के तीन नगरीय निकायों
में पर्यवेक्षकों ने ड्यूटी बदलवाई। इनमें पूर्व विधायक तुलसी सिलावट ने अस्वस्थ
का हवाला देते हुए पर्यवेक्षक बनने से इनकार कर दिया तो विधायक हरदा आरके दोगने वे
पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कुछ कारण बताकर यह जिम्मेदारी नहीं ली। सिलावट की
जगह पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, दोगने की जगह इंदौर के हेमंत पाल और
पटेल की जगह बटुकशंकर जोशी को पर्यवेक्षक बनाया है।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.