जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने रीवा में देखीं
एकात्म यात्रा की तैयारियां
जनसम्पर्क, जल संसाधन और
संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज अपने प्रभार के रीवा जिले में एकात्म
यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद
विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. मिश्र ने आमजनों का आव्हान किया कि एकात्म यात्रा
में सक्रिय भूमिका निभायें।
ज्ञातव्य है कि आदि शंकराचार्य के दर्शन से
समाज को परिचित करवाने और उनकी अष्ट धातु की प्रतिमा प्रतिष्ठापित करने के लिए धातु
संग्रहण के उद्देश्य से प्रदेश में 19 दिसम्बर से एकात्म यात्रा निकाली
जाएगी।
डॉ. मिश्र ने कहा कि आदिगुरू शंकराचार्य ने देश
को एक सूत्र में बांधा, सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उनके प्रखर
ज्ञान से अनेक आडम्बर नष्ट हुए। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री
शिवराजसिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा के समय आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा के
निर्माण का संकल्प लिया था। इस संकल्प को पूरा करने के लिए एकात्म यात्रा संतों के
मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी। एकात्म यात्रा में निर्धारित मार्ग के प्रत्येक गांव
और नगर से लघु ताम्र पात्र में मिट्टी एकत्र कर उसे एकात्म यात्रियों को सौंपा
जाएगा।
समीक्षा बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्र और
अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.