मोदी
को नीच कहने वाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को नीच कहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस की
प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
अय्यर
ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए सारी मर्यादा लांघ दी और
मोदी को 'नीच'
आदमी तक कह
दिया। हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने इस पर सफाई दी और कहा कि मुझे अच्छे से
हिंदी नहीं आती। अगर इसका मतलब हिंदी में ऐसा होता है तो मैं माफी मांगता हूं।
लेकिन इस बयान का गुजरात चुनाव में विपरीत असर देख कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर
क्षतिपूर्ति करने का प्रयास किया है।
दरअसल
नेहरू गांधी परिवार पर परोक्ष निशाना साधते हुए मोदी ने गुरुवार को कहा था कि बाबा
साहब भीमराव अंबेडकर के जाने के बरसों बाद तक राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को
मिटाने के प्रयास किए जाते रहे, लेकिन जिस ‘परिवार’ के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से कहीं ज्यादा लोग आज बाबा
साहेब से प्रभावित हैं।
इस
पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश को साकार
किया जवाहर लाल नेहरू ने। इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहीं, जबकि अंबेडकर जी की याद में एक इमारत
का उद्घाटन हो रहा है यहां। मुझे लगता है ये आदमी बहुत 'नीच' किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं
है। ऐसे मौके पर ऐसी गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है।'
इसके
बाद इसको लेकर विवाद हो गया और अय्यर को सफाई देनी पड़ी। मणिशंकर अय्यर ने कहा,
हां मैंने
अंग्रेजी में 'नीच'
कहा था। अगर
इसका मतलब हिंदी में ऐसा होता है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं अच्छे से हिंदी नहीं
जानता। मैंने एक शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कई मायने निकलते हैं। जो मायना मोदी
जी निकाल रहे हैं उससे मेरा कोई सरोकार नहीं है।'
इस
बीच राहुल गांधी ने भी अपनी पार्टी के वरष्ठ नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया
व्यक्त करते हुए कहा कि 'बीजेपी और प्रधानमंत्री लगातार कांग्रेस पर
हमला करने के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस पार्टी में अलग तरह की
परंपरा और विरासत रही है। मैं पीएम मोदी को संबोधित करने के लिए मणिशंकर अय्यर
द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और तरीके का समर्थन नहीं करता। कांग्रेस और मैं दोनों
चाहते हैं कि जो भी उन्होंने कहा उसके लिए वो माफी मांगें।'
उधर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त
करते हुए कहा, 'श्रीमान
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी तो 'नीच' जाति का है। मोदी तो नीच है। यह गुजरात का
अपमान है, भारत
की महान परंपरा का अपमान है। अरे ये तो मुगलई मानसिकता है, ऊंच नीच का संस्कार हिंदुस्तान में
नहीं है।'
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.