Wednesday, 20 December 2017

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किसानों को दिये अनुदान स्वीकृति-पत्र

किसान सम्पन्नता के लिये उन्नत खेती तकनीक अपनाएं
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किसानों को दिये अनुदान स्वीकृति-पत्र

जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में आयोजित कार्यक्रम में किसानों से कहा कि सम्पन्नता के लिये खेती-किसानी में उन्नत तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करें। कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिये चलाई जा रही योजनाओं का किसान भाई अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने समारोह में किसानों को प्याज भण्डारण, ड्रिप सिंचाई और केंचुआ-पालन योजना के अंतर्गत अनुदान राशि के स्वीकृति-पत्र वितरित किये। प्याज भण्डारण के प्रकरणों में 50 प्रतिशत अनुदान की योजना से ग्राम कटीली के प्रतिपाल सिंह परमार (रुपये 1.75 लाख) और रामसहाय यादव (रुपये 1.75 लाख), ग्राम चैपरा की श्रीमती संगीता सुंदरानी (रुपये 1.75 लाख) तथा दतिया के सलीम कुरैशी (87 हजार 500 रुपये) को लाभान्वित किया गया। ड्रिप सिंचाई योजना में ग्राम कमथरा के अरविंद कमरिया को 55 हजार रुपये और श्रीमती राजेश्वरी धीमान को एक लाख 6 हजार रुपये की अनुदान राशि के स्वीकृति-पत्र दिये गये। खरग निवासी रघुवीर यादव को केंचुआ-पालन के लिये 50 हजार रुपये का अनुदान स्वीकृति-पत्र दिया गया।
आकस्मिकता योजना से 10 हितग्राही लाभान्वित

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया में आदिम-जाति कल्याण विभाग की आकस्मिकता योजना से 10 हितग्राहियों को लाभान्वित किया। समारोह में डॉ. मिश्र ने इन हितग्राहियों को कुल 10 लाख 25 हजार रुपये की राहत राशि वितरित की

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.