Saturday, 16 December 2017

सांसद कमलनाथ ने फूंका चुनावी बिगुल, हाशिये मे है तामिया के पूर्व युवा नेता

सांसद कमलनाथ ने फूंका चुनावी बिगुल, हाशिये मे है तामिया के पूर्व युवा नेता
उम्मीदवारी को लेकर खिंच गयी है चिंता की लकीरे


मिशन 2018 की राजनितिक तैयारी शुरु हो गयी गुरुवार को चावलपानी अओर उससे पहले छिंदी क्षेत्र मे हुई चुनावी सभी मे जहा जिले के सांसद ने चुनावी बिगुल फूंककर प्रदेश की सरकार के खिलाफ जनमत जुटाने की मुहिम छेड दी है वही अब परिसीमन के बाद एक हुई जुन्नारदेव विधानसभा के दूसरे चुनाव मे कांग्रेस के कई प्रत्याशियो की चिंता बढ गई है चावलपानी की आमसभा मे मंच पर जिले के सांसद कमलनाथ के साथ पूर्व विधायक तेजीलाल का बैठना और मंच में चिंतामग्न सुनील उइके की तस्वीर के कई चुनावी उम्मीदवारी के मायने निकल रहे है | उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद से अब तक पहले की जुन्नारदेव और दमुआ विधानसभा मे अधिकतर विधायक दमुआ और जुन्नारदेव के ही रहे लगभग एक लाख बीस हजार की आबादी वाले आदीवासी बहुल तामिया विकासखंड मे आज तक किसी भी आदीवासी नेता को विधानसभा चुनाव मे मौका मिला तामिया से कोई नही रहा तामिया क्षेत्र मे कुल 103 मतदान केंद्र है जिसमे  जुन्नारदेव 122 विधानसभा क्षेत्र में 64 तथा अमरवाडा 123 विधानसभा क्षेत्र में 39 मतदान केंद्र है तामिया के 53 ग्राम पंचायत के 199 ग्रामो मे भले ही कुछ गाव वीरान है लेकिन चुनावी वोटो के लिहाज से दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र के तामिया का जुन्नारदेव विधानसभा मे अहम किसी भी प्रत्याशी के लिये अहम योगदान रहता है

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.