बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर राहुल का
निशाना, पूछे सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोमवार को
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के युवाओं की बेरोजगारी और सातवें वेतन
आयोग की सिफारिशें लागू नहीं करने को लेकर निशाना साधा। राज्य में सातवां वेतन
आयोग लागू नहीं होने से अनुबंध और निर्धारित वेतन वाले कर्मचारियों की दशा दयनीय
बनी हुई है। राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक २२ सवाल पूछे जाने के अपने
वादे के तहत कहा, '२२ सालों का हिसाब, गुजरात मांगे
जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री से छठा सवाल। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार
की दोहरी मार। एक तफ राज्य के युवा बेरोजगार हैं जबकि दूसरी तरफ लाखों अनुबंध और
निर्धारित वेतन वाले कामगारों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। पीएम मोदी से उन्होंने
पूछाकि 'सातवें वेतन आयोग के मुताबिक हर महीने १८,००० रुपये के
वेतन के बावजूद निर्धारित वेतन वाले कामगारों और अनुबंध पर काम करने वाले कामगारों
को सिर्फ ५,५०० रुपये प्रति महीना और १०,०००
रुपये प्रति महीना ही क्यों मिलता है?' राहुल गांधी ने नौ दिसंबर को चुनाव होने
तक हर रोज मोदी से एक सवाल पूछे जाने की रणनीति के तहत यह सवाल किया। राहुल गांधी
ने रविवार को राज्य में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य,
शिक्षा
और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर सवाल किया था। वहीं, शनिवार को
उन्होंने राज्य के सरकारी स्कूलों द्वारा छात्रों से अत्यधिक फीस वसूलने को लेकर
सवाल किया था। गौरतलब है कि राज्य की १८२ सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों के तहत
चुनाव होने हैं। पहले चरण के तहत नौ दिसंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत १४ दिसंबर को
चुनाव होने हैं। मतगणना १८ दिसंबर को होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.