श्रीलंका को 93 रन से हराकर
पहला टी-20 जीती टीम इंडिया,
- लोकेश राहुल ने लगाई हॉफ सेंचुरी
- चहल ने 4 और हार्दिक
पांडया ने 3 विकेट लिये
नई दिल्ली ।
युजवेंद्र चहल की घूमती और हार्दिक पांडया की गेंदबाजी के साथ साथ लोकेश
राहुल की हाफ सेंचुरी के साथ साथ महेन्द्र सिंह धोनी, मनीष पांडे की
शानदार बल्लेबाजी की बदौलत तीन मैचों की सीरिज में मेहमान श्रीलंका को टी-20 के
पहले मैच में 93 रनों के बड़े अंतर से हराकर 1-0 से
बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने लोकेश राहुल की हॉफ सेंचुरी 61 रन,
महेन्द्र
सिंह धोनी नाबाद 39 और मनीष पांडे नाबाद 32 की मदद से 3
विकेट के नुक्सान पर 180 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 181
रनों का लक्ष्य दिया। टीम इडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 17 और श्रेयस अययर
ने 24 रनों की पारी खेली। 181 रनों क लक्ष्य का पीछा करने उतरी
मेहमान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 16 ओवर में 87 रन पर आउट कर
सीरिज का पहला मैच जीत लिया। जयदेव उनादकट के पहला विकेट लेने के बाद युजवेंद्र
चहल ने 4 विकेट लेकर मेहमान टीम को तहस नहस कर दिया। बाकी काम कुलदीप यादव 02,
हार्दिक
पांडया 03 विकेट ने कर दिया।
टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की
शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में 15 के स्कोर पर
पहला विकेट गिर गया। दूसरे ओवर में जयदेव उनादकट ने निरोशन डिकवेला (13) को
लोकेश राहुल के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद 5वें ओवर में
युजवेंद्र चहल ने उपुल थरंगा को धोनी के हाथों विकेट के पीछे लपकवा दिया। इसके बाद
युजवेंद्र चहल ने अपनी ही बॉल पर तीसरे विकेट के रूप में एंजेलो मैथ्यूज (1)
रन
के निजी योग पर खुद ही कैच कर लिया। चहल ने ही मेहमान टीम को चौथा झटका दिया,
दसबें
ओवर में उनकी बॉल पर पर असेला गुणारत्ने (5) को धोनी ने
स्टम्पिंग कर दिया। श्रीलंका को पांचवां झटका, दासुन शनका के
रुप में लगा वे 1 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर पवैलियन लौटे।
युजवेंद्र चहल ने थिसारा पेररा को 3 रन के निजी योग पर पवेलियन वापस भेजकर
अपना चौथा विकेट लिया और श्रीलंका को छठवां झटका दिया। श्रीलंका को सातवां झटका
कुलदीप यादव ने दिया उन्होंने कुशल जनिथ परेरा को 19 रन के निजी योग
पर पवेलियन वापस भेज दिया। हार्दिक पांडया ने अपनी ही बॉल पर अकिला धनंजय को 7
रन
के योग पर कैच लेकर मेहमान टीम को 8वां झटका दिया। पांडया ने ही श्रीलंका
का नौवां और दसवां विकेट लिया उन्होंने दुशमंथा चामीरा को 12 रन
के निजी योग पर राहुल के हाथों और विश्वा फर्नाडो को 02 के योग पर वापस
पवैलियन भेज कर मैच का अंत कर दिया।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.