गुजरात-हिमाचल में भाजपा की सरकार तय, पीएम
मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार
बनना तय है। भाजपा की इस जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं। संसद जाते
वक्त पीएम मोदी ने विक्ट्री साइन दिखाया है। गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी की
सरकार बनना तय है। वहीं हिमाचल प्रदेश भी अब कांग्रेस के हाथों से निकल गया है।
दोनों ही राज्यों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि रूझान बहुत स्पष्ट हैं, हम गुजरात और
हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में सरकार बनाएंगे। गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था। गुजरात में बीजेपी का ये लगातार छठा
कार्यकाल होगा। लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस की सत्ता में आने की
उम्मीद अब टूटती नजर आ रही है। गुजरात के चुनाव परिणामों का असर साल २०१९ में होने
वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। साल
२०१४ में मोदी गुजरात के ‘विकास मॉडल’ के बल पर ही
सत्ता में आए थे।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.