बैंक
में सुरक्षित रहेगा जमाकर्ताओं का पैसा : अरुण जेटली
वित्त
मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रस्तावित एफआरडीआइ फाइनेंशियल रेजोल्यूशन एंड
डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल विधेयक के तहत जमाकर्ताओं का पैसा सुरिक्षत रहेगा।
उन्होंने इसको लेकर अखबारों में आयी खबरों को खारिज करते हुए ट्वीट किया, वित्तीय निपटान एवं जमा बीमा विधेयक,
2017 (एफआरडीआइ)
विधेयक स्थायी समिति के समक्ष लंबित है। सरकार का उद्देश्य वित्तीय संस्थानों तथा
जमाकर्ताओं के हितों का पूर्ण संरक्षण करना है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने इस
उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध है।
वित्त
मंत्रालय ने कहा है कि फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल यानि
एफआरडीआई बिल में जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और
जमाकर्ताओं के पैसों पर कोई खतरा नहीं है। मंत्रालय ने साफ किया है कि डिपॉजिट पर 1 लाख
रुपये तक का बीमा मिलता रहेगा। वहीं एफआरडीआई बिल में 1 लाख के
ऊपर जमा को भी सुरक्षित रखने की जरूरत है। मालूम हो कि एफआरडीआई बिल को संसद के
शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। बिल में जमाकर्ताओं की रकम का इस्तेमाल
दिवालिया की स्थिती या मुसीबत से गुजर रहे बैंक की मदद के लिए इस्तेमाल में लाइ
जाने का प्रस्ताव है। फिलहाल डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गैरंटी कॉर्पोरेशन
एक्ट के तहत 1 लाख रुपए तक के डिपॉजिट को इंश्योर किया जाता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.