कमलनाथ पर बंदूक तानने की घटना किसी बड़ी साजिश
का हिस्सा
-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्य सचिव से की
मुलाकात
भोपाल । नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पूर्व
केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ पर बंदूक तानने की घटना को किसी बड़ी साजिश का हिस्सा
बताया है। उन्होंने आज इस संबंध में मुख्य सचिव से मुलाकात की और घटना की निष्पक्ष
जांच के संबंध में पत्र सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि 15 दिसम्बर
को छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ हुई घटना से किसी साजिश,
षड़यंत्र
होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी है कि जांच पड़ताल में संबंधित
पुलिस जवान के घर से बड़ी मात्रा में आर.एस.एस. का साहित्य जब्त हुआ। उन्होंने सवाल
किया कि जब दो बार वह जवान निलंबित हो चुका है, वह एक मनोरोगी
है तो उसे वी.आई.पी. तो दूर किसी सामान्य सुरक्षा की भी ड्यूटी पर नहीं लगाया जाना
चाहिए था। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को देश की राजनीति के महत्वपूर्ण व्यक्ति की
सुरक्षा में लगाने से संदेह उत्पन्न होता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना की
उच्चस्तरीय जांच हो। इसकी रिपोर्ट तीन दिन में मिले और इसके लिए दोषी चाहे कितना बड़ा अधिकारी क्यों न
हो उसे दंडित किया जाए। ऐसे अधिकारी की सी.आर. में भी यह अंकित हो कि यह
महत्वपूर्ण जवाबदेही निभाने के योग्य नहीं है।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.