Friday, 6 October 2017

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आचार्य डॉ. शिवमुनि से भेंटकर आशीर्वाद लिया



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आचार्य डॉ. शिवमुनि से भेंटकर आशीर्वाद लिया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में अभय प्रशाल पहुँचकर चतुर्मास कर रहे ध्यान गुरू डॉ. शिवमुनि से भेंटकर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिये आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. शिवमुनि ने चतुर्मास कर प्रदेश की जनता को आशीर्वाद प्रदान किया है। आचार्यश्री ने लगातार 32 वर्ष से अधिक समय से तपस्या, साधना और ध्यान से समाज को सुगंधित किया है।

श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की 7 करोड़ से अधिक जनता की ओर से उनके चरणों में नमन और अभिनंदन करता हूँ। आचार्यश्री ने साधना का जो मार्ग दिखाया है, उससे व्यक्ति अपने आपको पहचानकर मोक्ष की प्राप्ति की ओर अग्रसर हो सकता है। आचार्यश्री ने 700 से अधिक ध्यान योग शिविर कराकर पूरी दुनिया को जो मार्ग दिखाया है, उससे विश्व में नव-चेतना का संचार हुआ है।
जैन आचार्य ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आशीर्वाद प्रदान कर प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मनोज पटेल भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.