दतिया
में सम्मानित हुए सफाई कामगार
जनसम्पर्क
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में एक समारोह में स्वच्छता सेनानियों का
शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार सफाई
कामगारों के आर्थिक उन्नयन और सम्मान की रक्षा के प्रति गंभीर है। राज्य सरकार ने
वाल्मीकि जयंती पर शासकीय अवकाश भी घोषित किया है।
जनसम्पर्क
मंत्री ने दतिया में किला चौक में मोहर्रम पर ताजियादारों, अखाड़ों के उस्तादों का भी सम्मान किया। इस अवसर
पर अखाड़ों द्वारा करतब प्रदर्शन किए गए। मोहर्रम पर यहां कई अखाड़ों की ओर से
देवी-देवताओं के चित्र प्रदर्शित कर सामाजिक सद्भाव का उदाहरण पेश किया गया।
डॉ.
नरोत्तम मिश्र ने दतिया के निकट ग्राम निचरौली में ग्रामीणों से भेंट की और
ग्रामीणों सुझाव पर ग्राम में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। डॉ. मिश्र
ने निचरौली में 5.18 लाख रुपये लागत से बनने वाली सी.सी.
रोड का भूमि-पूजन भी किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.