Thursday, 10 August 2017

वाघेला और पवार बना सकते है नया मोर्चा !

वाघेला और पवार बना सकते है नया मोर्चा !


गुजरात राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर चुके शंकर सिंह वाघेला ने क्या अब नई राजनीतिक पार्टी के गठन कर सकते है । वाघेला अब एनसीपी के साथ हाथ मिला सकते है। गुजरात कांग्रेस के बागी नेता शंकर सिंह वाघेला ने साफ कर दिया है कि वो न तो कांग्रेस में लौटेंगा न बीजेपी में जाएंगे। ऐसे में वाघेला एनसीपी के साथ मिलकर नई पार्टी बना सकते हैं, जो इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ा धमाका कर सकती है।
शायद एनसीपी के नेता वाघेला के संपर्क में है। इस नई पार्टी का मकसद भाजपा के लिए विरोधी वोटों को काटना होगा। कांग्रेस इसे भाजपा की बी पार्टी का दर्जा दे सकती है । कांग्रेस ने पार्टी में मनमुटाव और क्रॉस वोटिंग की बातों को स्वीकारते हुए अपने 8 विधायकों को पार्टी से बाहर निकाल दिया। ये वो विधायक थे, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट नहीं दिए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.