उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से छह की मौत, दर्जनों घायल
पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) आज मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर बस्ती के घरों में जा घुसे हैं। इससे यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों के मरने की आशंका है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए है। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिए गए हैं। घायलों को निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया है। इनमें कई की हालत गंभीर है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर कर लोगों के घरों में घुस गए। इसके बाद दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून टेरैक बंद हो गया है। पूरी हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के हादसे से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा है। कई ट्रेनों को रास्ते में रोक दिया गया है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आनन-फानन यात्री सहायता केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के चार्ट भी निकाले जा रहे हैं। हादसे के मद्देनजर अस्पताल की इमरजेंसी को खाली करा लिया गया है। सभी चिकित्सों को अलर्ट कर जिले की सभी एंब्यूलेंस को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.