Thursday, 10 August 2017

सूचना आयोग ने संस्कृति मंत्रालय से ताजमहल के बारे में जानकारी मांगी

सूचना आयोग ने संस्कृति मंत्रालय से ताजमहल के बारे में जानकारी मांगी


केंद्रीय सूचना आयोग ने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से पूछा है कि ताजमहल शाहजहां द्वारा बनवाया गया एक मकबरा है या शिव मंदिर है, जिसे एक राजपूत राजा ने मुगल बादशाह को तोहफे में दिया था। यह सवाल एक आरटीआई अर्जी के जरिए केंद्रीय सूचना आयोग से पूछा गया है।
सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्यलु ने एक हालिया आदेश में कहा कि मंत्रालय को इस मुद्दे पर विवाद खत्म करना चाहिए और सफेद संगमरमर से बने इस ऐतिहासिक मकबरे के बारे मेंसंदेह दूर करना चाहिए।
आचार्यलु ने सिफारिश की है कि मंत्रालय ताजमहल की उत्पत्ति से जुड़े मामलों पर अपने रुख के बारे में और इतिहासकार पी.एन. ओक और अधिवक्ता योगेश सक्सेना के लेखन के आधार पर अक्सर किए जाने वाले दावों पर जानकारी दें। दरअसल, बी.के.एस.आर. अयंगर नाम के एक व्यक्ति ने आरटीआई डालकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से यह पूछा था कि आगरा में स्थित यह स्मारक ताजमहल है या तेजो महालय ?
सूचना आयुक्त ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को आवेदक को बताना होगा कि संरक्षित स्थल ताजमहल में क्या कोई खुदाई की गई है, यदि ऐसा है तो उसमें क्या मिला। उन्होंने कहा, 'खुदाई के बारे में फैसला संबद्ध सक्षम अथॉरिटी को लेना होगा। आयोग खुदाई या गुप्त कमरों को खोलने का निर्देश नहीं दे सकता।'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.