Friday, 18 August 2017

सिक्का के इस्तीफे से इंफोसिस के शेयरों में गिरावट

सिक्का के इस्तीफे से इंफोसिस के शेयरों में गिरावट


इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का के इस्तीफे का शुक्रवार को शेयर बाजारों गहरा असर देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 270.78 अंकों की गिरावट के साथ 31,524.68 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,837.40 के स्तर पर बंद हुआ। 
शुक्रवार के कारोबार में इंफोसिस के शेयरों में लगभग 10 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसके साथ ही कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 22,519 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
   
बीएसई में इंफोसिस का शेयर 9.60 फीसदी गिरकर 923.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 13.39 फीसदी तक की गिरावट के साथ यह 884.40 रुपये तक पहुंच गया, जो 52 सप्ताह में इसका न्यूनतम स्तर था। 
    
वहीं एनएसई में कंपनी के शेयर 9.56 फीसदी की गिरावट के साथ 923.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में दोनों ही बाजारों में ब्लू चिप कंपनियों के बीच इंफोसिस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.