Monday, 7 August 2017

अंडर ब्रिज अप्रोच रोड का घटिया निर्माण, जिम्मेदार मौन

अंडर ब्रिज अप्रोच रोड का घटिया निर्माण, जिम्मेदार मौन


पिपरिया-:महाकाली मन्दिर के पीछे बने रेलवे के अंडर ब्रिज की अप्रोज् रोड का घटिया निर्माण किसी भी सरकारी महकमे या जिम्मेदार अधिकारी को नहीं दिख रहा हैं।जबकी इस रोड से यह जिम्मेद्दार रोजाना निकला करते हैं।दरअसल यंहा पर जब अंडर ब्रिज नहीं बना था उसके पहले ही अप्रोच रोड बना दी थी।यह रोड बनते समय ही काफी घटिया मटेरियल से बनाई गई थी।
http://www.pipariyapeoples.com/2017/08/approch-road.htmlअंडर ब्रिज बनने के कुछ माह बाद ही यह सीमेंट रोड ना केवल उखड गई बल्कि यंहा पर धूल का गुबार उड़ने लगा हैं।घटिया रोड का मुद्दा किसी की समझ में नहीं आये उसके ऊपर डामर की पतली पर्त बिछा दी गई हैं।जिसमे सड़क पर गड्ढे और हो गए हैं।वही यह डामर की घटिया पर्त सड़क के कुछ हिस्से में ही बिछाई गई हैं।ऐसा लगता हैं की यह डामर किसी अधिकारी को दिखाने के लिए बिछाई गई थी।दरअसल सड़क निर्माण का बिल निकालने के लिए ही डामर की यह घटिया लेयर बिछाई गई हैं।वही इलाके के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी अप्रोच रोड ठेकेदार को संरक्षण देते दिखाई दे रहे हैं।जब ही इस घटिया निर्माण पर सभी चुप हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.