दुनिया की कोई ताकत भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सकती : भागवत
भारत वर्तमान में अपने पड़ोसी मुल्क चीन से कुछ परेशान नजर आ रहा हैं
क्योंकि चीन लगातार भारत से जंग करने की धमकी दे रहा है। इस बीच राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि बहुत ही सकारात्मक
बयान दिया है। भागवत ने शुक्रवार को नागपुर में कहा कि केवल भारत ही दुनिया
को पूंजीवाद के चंगुल से बचा सकता है। इस समय पूरी दुनिया पूंजीवाद के
चंगुल में फंसी हुई है। केवल भारत ही दुनिया को इस आपदा से बचा सकता है।
उन्होंने कहा,जब तक भारत में धर्म का एक अंश भी जिंदा है, दुनिया की कोई भी
ताकत भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सकती,लेकिन यदि दुर्भाग्यवश,भारत से धर्म
पूरी तरह नष्ट हो जाता है तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को बचा नहीं
सकती। ज्ञात हो कि भागवत कई मौक पर देश में चल रही घटनाओं पर अपना मत देते
रहते है कई बार बयानों की वजह से विवाद में घिर जाते हैं लेकिन इस बार दिया
गया बयान देश पर मंडरा रहे जंग के बादलों के बीच एक ताकत देता है।

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.