Tuesday, 1 August 2017

नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों/श्रमिकों को मिलेगा स्थायीकर्मी योजना का लाभ

नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों/श्रमिकों को मिलेगा स्थायीकर्मी योजना का लाभ

नगरीय निकायों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों/श्रमिकों को स्थायी नगरीय निकायों में स्वच्छता कार्य में सलंग्न दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित किए जाने की योजना का लाभ मिलेगा। नगरीय विकास मंत्री  माया सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों को विनयमित करने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए नगरीय निकायों में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जायेगी, जो निमितिकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया को 30 सितंबर तक किए जाने के निर्देश दिए गए है। यह परिपत्र उन नगर निकायों के लिये लागू नहीं होगा, जहाँ पर चुनाव हैं। आदर्श आचरण संहिता के बाद इन निकायों पर इस प्रक्रिया लागू किया जायेगा।

 माया सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ तथा मध्यप्रदेश नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को नगरीय निकायों में स्वच्छता कार्य में संलग्न कर्मचारियों/दैनिक वेतन भोगियों, श्रमिकों के नियमितिकरण की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.