स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वागत समारोह हुआ
स्वतंत्रता दिवस के उपल्क्ष्य में मंगलवार को राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शॉल, श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया। राज्यपाल कोहली ने सभी अतिथियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद कैलाश सारंग, पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, सेना के मेजर जनरल कोर कमांडर पी.एस. मेहता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, सेना, पुलिस तथा प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न धर्मों के धर्मगरू और गणमान्य नागरिक सहित पत्रकार शामिल हुए।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ एम मोहनराव तथा राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.