Friday 19 June 2020

छत्तीसगढ़ के शहीद गणेश के नाम पर होगा स्कूल का नामकरण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद गणेश राम कुंजाम की स्मृति को चिर स्थायी बनाए रखने के लिए गिधाली गांव की शासकीय शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की है। सीएम बघेल ने कहा कि शहीद कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद के पिता इतवारू राम कुंजाम को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपये की अनुग्रह राशि का चेक भी सौंपा। भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के बहादुर जवान वीर शहीद गणेश कुंजाम को नम आंखों से विदाई दी गई। इस अवसर पर शहीद के सम्मान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की।

सीएम भूपेश बघेल ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों के साहस और बलिदान को नमन किया और शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि शहीद गणेश कुंजाम ने देश के लिए शहादत दी है। ऐसे महान सपूत पर हम छत्तीसगढ़वासियों को गर्व है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम सब देश के साथ हैं, सेना के साथ हैं और जवानों के साथ हैं।

 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.