Monday 20 April 2020

ICC की मीटिंग कल, टेस्ट चैंपियनशिप और वन-डे लीग पर होगी चर्चा


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) की गुरुवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बैठक होगी, जिसमें कोविड-19 से पड़ने वाले वित्तीय प्रभाव के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वन-डे लीग के कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी। वन-डे लीग जून से शुरू होनी थी। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज इसके तहत होने वाली पहली सीरीज होती, लेकिन इस महामारी के कारण सोमवार को इसे रद्द कर दिया गया।

स्पष्ट है कि तब तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सकता है, जब तक कि आईसीसी यह पता नहीं लगा लेती कि दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताओं को ठप्प करने वाली इस महामारी के कारण कितनी प्रतियोगिताएं रद्द करनी पड़ेंगी। आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, 'विश्व टेस्ट चैंपियनशिप लगभग आधी हो चुकी है और सुपर लीग अभी शुरू होनी है इसलिए हम अपने सदस्यों के साथ कई विकल्पों पर विचार करेंगेलेकिन कोई भी निर्णय करने में अभी समय लगेगा।'
आईसीसी बोर्ड की कई बैठकों में भाग लेने वाले वरिष्ठ अधिकारी ने साफ किया कि आगे दो और टेस्ट सीरीज के रद्द होने पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कैलेंडर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'हमें मार्च 2021 तक लीग चरण समाप्त करना है क्योंकि फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाना है। भारत की स्थिति सबसे अच्छी है क्योंकि अभी तक उसकी कोई सीरीज रद्द नहीं हुई है। उसे अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में नवंबर के आखिर में खेलनी है।'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.