रायपुर ! राजधानी में 15 फरवरी से दस
दिवसीय राष्ट्रीय 18वां क़िताब मेला और छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव का
आयोजन बीटीआई मैदान, शंकर नगर में होने जा रहा है. प्रदेश में
पुस्तक मेलों के आयोजन के लिए जाने जानी वाली सुपरिचित संस्था टॉपर्स एजुकेशन
सोसायटी की का यह शानदार प्रयास है.
आयोजन प्रमुख नागेंद्र दुबे ने बताया कि
छत्तीसगढ़ फ़िल्म एंड विजुवल आर्ट्स सोसायटी, छत्तीसगढ़ मित्र
और शिक्षा दूत के रचनात्मक समन्वय से यह पहल की गई है. शनिवार दोपहर 12:30 को
इसका भव्य शुभारम्भ होगा. यह किताब मेला साहित्य-संगीत-सिनेमा और रंगमंच में रमने
वालों के लिए एक रचनात्मक अनुभव रहेगा. 23 फरवरी तक प्रतिदिन 10
बजे से रात 10 बजे तक पुस्तक प्रेमी इसका अनुभव कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.