Wednesday 12 February 2020

हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस के विशेष चर्चा सत्र में शामिल होंगे मुख्यमंत्री



रायपुर ! छत्तीसगढ़ सहित देश के लिए यह गर्व का विषय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15-16 फरवरी को हार्वर्ड में आयोजित इंडिया कॉन्फ्रेंस के विशेष चर्चा सत्र का हिस्सा होंगे। मुख्यमंत्री बघेल लोकतांत्रिक भारत में जाति और राजनीति विषय पर 15 फरवरी को दोपहर 01.05 बजे से 01.50 बजे तक लिटाउर प्रथम तल के मुख्य पैनल में अपने विचार साझा करेंगे।
उनके चर्चा सत्र का संचालन अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेता, विद्वान और कार्यकर्ता सूरज येंगडे करेंगे। येंगडे ने जेनेवा, लंदन और न्यूयॉर्क में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम किया है। वे कास्ट ए ग्लोबल जर्नल आॅफ सोशल एक्सक्लूजन के सहयोगी संपादक हैं। उनके लेखन को इंडिया टुडे, द इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स, इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली, अल जजीरा, द हिंदू, हफिंगटन पोस्ट, मेल और गार्जियन और अन्य प्रमुख प्रकाशनों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। येंगडे हार्वर्ड केनेडी स्कूल में इनिश्यिेटिव फॉर इंस्टीट्यूशनल एंटी-रेसिज्म एंड एकाउंटेबिलिटी के शोरेनस्टीन सेंटर के पोस्ट-डॉक्टरल फेलो हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.