Tuesday 7 January 2020

इंदौर टी20 भारत ने जीता



इंदौर ! भारतीय टीम ने इंदौर में ऑलराउंड खेल की बदौलत मेहमान टीम श्रीलंका को दूसरे टी20 इंटरनैशनल में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंदौर के होलकर स्टेडियम में मेहमान टीम श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके बाद मेजबान टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाकर 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर लोकेश राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, शिखर धवन ने 32 और कैप्टन विराट कोहली ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए हसारंगा ने 2 और लाहिरू ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच पेसर नवदीप सैनी ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया। मेहमान टीम को दानुष्का गुणातिलका (20) और अविष्का फर्नांडो (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 38 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.