Monday 12 August 2019

मुख्यमंत्री शामिल हुए कांवड़ यात्रा में



मुख्यमंत्री और गृह मंत्री आज यहां कांवड़ यात्रा में शामिल हुए। इसके पहले मुख्यमंत्री ने समता कालोनी स्थित भीमसेन भवन में भगवन शंकर की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। बघेल ने कांवड़ की पूजा कर श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ उठाई और कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री कुछ दूर यात्रा में कांवड़ उठा कर कांवरियों के साथ चले। कांवड़ यात्रा समता कालोनी से लाखे नगर होते हुए महादेव घाट तक जाएगी, जहां श्रद्धालु हटकेश्वर महादेव पर जल चढ़ा कर अभिषेक करेंगे। विधायक विकास उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा और कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
कांवड़ यात्रा में शिव पार्वती की झांकी, नंदी के रथ के साथ ढोल नगाड़ों, धुमाल और डीजे की भक्ति धुन के साथ कांवरिये कांवड़ उठाकर चले। पानी के टैंकरों में ले जाया जा रहा जल विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.