Saturday 10 August 2019

कलेक्टर एल्मा ने नारायणपुर-ओरछा मार्ग की क्षतिग्रस्त हुए पुल-पुलियों का लिया जायजा



 
कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने बीते दिनों से हो रही भारी बारिश से नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर तेज़ बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त 3 पुल-पुलियों का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल मरम्मत कर आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए । कलेक्टर देर शाम नारायणपुर-ओरछा मार्ग पहुँचे वहां उन्होंने बड़गांव और छोटेडोंगर के बीच स्थित माडि़न नदी पुल और आमदई घाटी पुलिया जो क्षतिग्रस्त हुई है, उन्हें देखा। इसी के साथ ओरछा मार्ग के राजपुर गांव के समीप कदम नाला पर बने पुल का जायजा लिया और बारिश से हुए क्षति की जानकारी ली। ज्ञात हो की इस नाले के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नारायणपुर और ओरछा मार्ग अवरूद्ध है। कलेक्टर श्री एल्मा ने शीघ्र ही इस पुल पर आवागमन प्रारंभ करने हेतु आवश्यक पहल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इसी दौरान उन्होंने ने छोटेडोंगर में बन रहे 100-100 सीटर बालक एवं कन्या आश्रम का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य को गुणवत्ता के साथ संचालित कर समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य की मॉनिटरिंग हेतु संबंधित एजेंसी के इंजीनियर नियमित उपस्थित होकर जांच करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस. मसराम, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार श्री केतन भोयर उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.