Tuesday 12 February 2019

व्यक्ति की कुंडली में हैं ऐसे योग, तो जीवन में आ सकती है बाधाएं, आइए जानें

हर व्यक्ति की कुंडली में कुछ अच्छे योग होते हैं और कुछ बुरे. लेकिन कई बार कुंडली में मौजूद कुछ योग के कारण व्यक्ति को हर कार्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानें इसके लिए क्या उपाय करने चाहिए जन्म कुंडली में पितृदोष का योग उस स्थिति में बनता है, जब कुंडली के तृतीय, चतुर्थ, पंचम, सप्तम, अष्टम, नवम, दशम भाव सूर्य गुरु शनि राहु केतु से प्रभावित होता है. पंचम भाव में राहु विराजमान हो तो ऐसी स्थिति के अंदर कुंडली में पितृदोष का निर्माण हो जाता है और व्यक्ति का भाग्य उदय नहीं होता. योग्यता और कठिन मेहनत के बाद भी उस व्यक्ति को सफलता नहीं मिल पाती हैं. वह हर रोज किसी न किसी नई समस्या में गिरा ही रहता है.
उपाय :
हर रोज सुबह जल्दी उठने के साथ सूर्य नमस्कार की आदत डालें.
गायत्री मंत्र का 108 बार लाल चंदन की माला से सुबह के समय जाप करें.
अपनी आय में से कुछ ना कुछ दान पुण्य के लिए भी जरूर निकालें.
कुंडली का केमद्रुम योग भी भाग्य उदय में डालता है दिक्कत:
जन्म कुंडली में चंद्रमा के दूसरे और बारहवें घर में कोई शुभ ग्रह जैसे मंगल, बुध, गुरु, शुक्र ना होने के कारण केमद्रुम योग बनता है.
कुंडली में केमद्रुम योग के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति कितनी भी मेहनत क्यों ना करें वह सफल नहीं हो पाता है.
ऐसा व्यक्ति चाहें जितना धनवान के घर में जन्म लें, लेकिन वह धीरे-धीरे दरिद्र ही हो जाता है.
उपाय
हर पूर्णिमा का व्रत करें.
शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन भगवान शिव को दूध दही घी शहद शक्कर (पंचामृत) से स्नान कराएं.
जरूरतमंद लोगों को चावल, दही, सफेद कपड़ा, मिश्री आदि का दान जरूर करें.
कुंडली का विष योग भी भाग्य उदय में करता है परेशानी:
जन्म कुंडली में चंद्रमा और शनि की युति या चंद्रमा और शनि का एक दूसरे से दृष्टि संबंध विष योग बनाता है. ऐसे लोगों के जीवन में उन्हें संघर्ष बहुत ज्यादा करना पड़ता है.
इस योग के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति का भाग्य उदय नहीं हो पाता और कार्य क्षेत्र में अस्थिरता आती है. विवाह में देरी हो जाती है तथा धन की स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जाती हैं.
उपाय :
इस योग के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए हर सोमवार और शनिवार के दिन भगवान शिव के सामने गाय के घी का दिया जलाएं.
सफेद मिठाई का भगवान शिव को भोग लगाकर जरूरतमंद बच्चों में बांट दें.
रुद्राक्ष की माला से ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप शाम के बाद जपें.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.