Sunday 17 February 2019

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सुबह के करीब 9 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट

बिजनेस डेस्क: सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है। सुबह के करीब 9 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 35,658 पर और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10,686 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयर्स में से 19 हरे, 30 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.31 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 67 अंकों की गिरावट के साथ 35,808 पर और निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 10,724 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सुबह के करीब 9 बजकर 45 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.88 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.23 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.86 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.91 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.40 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.22 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 1.06 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल
सोमवार को वैश्विक बाजारों ने तेज शुरुआत की है। दिन के साढ़े 9 बजे जापान का निक्केई 1.88 फीसद की तेजी के साथ 21292 पर, चीन का शांघाई 1.79 फीसद की तेजी के साथ 2730 पर, हैंगसेंग 1.63 फीसद की तेजी के साथ 28355 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.70 फीसद की तेजी के साथ 2211 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 1.74 फीसद की तेजी के साथ 25883 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 1.09 फीसद की तेजी के साथ 2775 पर और नैस्डैक 0.61 फीसद की तेजी के साथ 7472 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.