Saturday 16 February 2019

मंत्री तोमर ने जबलपुर में किया राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में गरीबों के हिस्से के अनाज पर किसी दूसरे को कब्जा नहीं करने देंगे। ऐसा करने वालों से राज्य सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने आज जबलपुर प्रवास के दौरान शहर के गुरंदी क्षेत्र में पंडित मदन मोहन मालवीय वार्ड की तीन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद यह बात कही। तोमर ने बंद पाई गई दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने और कम अनाज तौलने की शिकायत की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए। मंत्री तोमर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को रियायती दर पर निश्चित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस पर गरीब परिवार के सदस्यों का हक है। इसमें किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नैतिकता के विरुद्ध होने के साथ-साथ आपराधिक कृत्य भी है। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वर्तमान सरकार कड़ी कार्यवाही करने के लिए कृत-संकल्पित है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.