हिण्डोला महल परिसर में "साउण्ड एण्ड लाइट" शो का शुभारंभ
पर्यटन मंत्री ने रविवार को धार जिले की ऐतिहासिक पर्यटन नगरी माण्डू में हिण्डोला महल परिसर में 'साउण्ड एण्ड लाइट' शो का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि माण्डू उत्सव को भव्य स्वरूप दिया जायेगा ताकि देश-विदेश के अधिक से अधिक पर्यटक यहाँ आये। पर्यटन मंत्री ने इस अवसर पर कार्यक्रम के ब्रोशर का विमोचन किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि माण्डू क्षेत्र के विकास के लिये सभी संभव प्रयास प्रारंभ कर दिये गये हैं। इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। राज्य शासन का प्रयास होगा कि यहाँ विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाये जायें। म.प्र. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक टी. इलैया राजा ने माण्डू के साथ-साथ प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी। 'साउण्ड एण्ड लाइट' शो में माण्डू के इतिहास को आकर्षक स्वरूप में दिखया गया। इस शो में 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिये नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था है।

No comments:
Post a comment
Note: only a member of this blog may post a comment.