Monday 7 January 2019

मीजल्स- रूबेला अभियान से सभी वर्गों को जोड़ें

स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया प्रभारियों की हुई कार्यशाला, संचालक स्वास्थ्य डॉ. बी. एन. चौहान ने विभाग के जिला मीडिया प्रभारियों से कहा है कि मीजल्स-रूबेला अभियान से सभी वर्गों को जोड़ें। प्रदेश में 15 जनवरी से शुरू हो रहे मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में 9 माह से 15 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को यह टीका लगाया जाना है। डॉ. चौहान आज अभियान की संचार कार्य-योजना तैयार करने के लिये आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में मीजल्स और रूबेला जैसी घातक बीमारियों पर नियंत्रण और उन्मूलन के लिये अभियान में टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन समुदाय के सहयोग से अभियान को सफल बनायेंगे। बैठक में बताया गया कि केन्द्र शासन के निर्देशानुसार अभियान की संचार कार्य-योजना बनाई जा रही है। कार्य योजना में सभी शासकीय और निजी शालाओं, आँगनबाड़ियों, बालबाड़ियों, छात्रावास, आश्रम-शाला आदि में परामर्श सत्र आयोजित किया जाना शामिल है। कार्य योजना में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिये बैठक भी आयोजित की जायेंगी। कार्यशाला में यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि संजय सिंह, डब्ल्यू. एच. ओ. के प्रतिनिधि डॉ. अभिषेक जैन सहित सभी जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.