Tuesday 6 February 2018

'पद्मावत' के बाद अब 'मणिकर्णिका' पर आपत्ति


'पद्मावत' के बाद अब 'मणिकर्णिका' पर आपत्ति


संजय लीला भंसाली की फिल्म देश भर में विरोध के बाद रिलीज़ हुई तो अब कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसीपर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
कंगना रनौत इन दिनों झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बना रही हैं, जिसमें वह खुद रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं। सर्व ब्राह्मण महासभा नाम के एक संगठन ने फिल्म के निर्माता कमल जैन को लेटर लिखा और पूछा है कि फिल्म की कहानी किन किन इतिहासकारों या जानकारों से सहायता ले कर लिखी गई है। संगठन को फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के चित्रण में किसी तरह की गड़बड़ी का शक है। इसी संगठन ने पद्मावत के विरोध के दौरान करणी सेना का साथ दिया था। फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग भी महेश्वर, जयपुर और जोधपुर में की गई है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, सोनू सूद और डैनी भी अहम भूमिकाओं में है।
पद्मावत को लेकर हुए विरोध के बारे में तो सभी जानते हैं। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद ही पद्मावत देश भर में रिलीज़ हो पाई और बाद में करणी सेना ने भी आंदोलन वापस ले लिया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.