Thursday 15 February 2018

प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने हेतु मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं जिला समन्वयकों को दिए निर्देश


प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने हेतु मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस अध्यक्षों
एवं जिला समन्वयकों को दिए निर्देश



अभी हाल प्रदेश में हुई भारी ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद और नष्ट हुई है ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुक्सान भोपाल, विदिशा,रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, बालाघाट, देवास, होशंगाबाद, तथा बैतूल जिले के लगभग 621 गाँवों में खड़ी फसलें बर्बाद हुई है।
 ओलावृष्टि से किसानों को हुई क्षति का सही आंकलन कर स्थानीय प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा राशि दिलाएं जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण यादव ने उक्त जिलों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं जिला समन्वयकों को सम्बंधित किसानों के खेतों पर जाकर क्षति का आंकलन कर एक हफ्ते में प्रदेश कांग्रेस को रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.