Friday 5 January 2018

भोपाल-उज्जैन ट्रेन बम धमाका: देशद्रोह का केस यूपी के 4 आरोपियों पर चलेगा

भोपाल-उज्जैन ट्रेन बम धमाका: देशद्रोह का केस यूपी के 4 आरोपियों पर चलेगा

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ( गाड़ी संख्या: 59320) में जबड़ी रेलवे स्टेशन के पास 2017 में हुए बम विस्फोट के मामले में उत्तर प्रदेश के चार आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह और आतंकी हमले की साजिश रचने समेत कई अन्य मामलों में भी भी मुकदमा चलेगा। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष न्यायाधीश गिरीश दीक्षित की अदालत ने इस ट्रेन में बम विस्फोट करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह एवं आतंकी हमले की साजिश में गुरुवार को आरोप तय किए थे।

बता दें कि 4 लोगों पर आरोप तय किए गए हैं। आरोपियों के नाम मोहम्मद दानिश (27), आतिफ मुजफ्फर (22), गौस मोहम्मद खान (56), जो कि कानपुर के निवासी हैं। इनके अलावा कन्नौज का निवासी सैयद मीर हुसैन (18) भी इस साजिश में शामिल रहा है। बम विस्फोट में एक अन्य आरोपी सैफुल्ला की मौत हो चुकी है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इन चारों अभियुक्तों ने सैफुल्ला के साथ मिलकर साजिश रची और अंजाम भी दिया। यह पूरी वारदात भारत की संप्रुभता और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.